ललमटिया के सिदो-कान्हू आदर्श विद्यालय के बच्चों ने सोमवार को ललमटिया सिदो-कान्हू चौक से ललमटिया पुराना चौक तक प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बाल विवाह और बाल शोषण के खतरों के प्रति जागरूक करना था. विद्यालय के प्रधानाध्यापक हीरामन पंडित ने बताया कि कई अभिभावक अपने बच्चों की कम उम्र में शादी कर देते हैं, जिससे बच्चों पर शारीरिक और मानसिक प्रभाव पड़ता है. इसके परिणामस्वरूप बच्चे अपने सपने पूरे नहीं कर पाते और बाल शोषण अपराध की श्रेणी में आता है. उन्होंने कहा कि कई जगह इस तरह के मामले सामने आते हैं, जिन्हें रोकना अत्यंत आवश्यक है. हीरामन पंडित ने आगे कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं. बच्चों का सही विकास और शिक्षा ही देश के समग्र विकास की कुंजी है. इस प्रभात फेरी के माध्यम से बच्चों ने ग्रामीणों को सुरक्षित और संरक्षित बचपन सुनिश्चित करने का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

