जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर पंचायत के युवा मुखिया इग्नासियस मुर्मू को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विशेष सम्मान से नवाजा गया. दिल्ली से सम्मान प्राप्त कर लौटने पर पूरे पंचायत क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गयी है. मुखिया श्री मुर्मू ने बताया कि दिल्ली से सम्मान लेकर लौटना उनके लिए गर्व और आत्मसम्मान का क्षण रहा. उन्होंने कहा कि जब उन्हें समारोह में भाग लेने का निमंत्रण मिला, तो विश्वास नहीं हो रहा था कि इतना बड़ा अवसर प्राप्त होगा. मुखिया मुर्मू को दिल्ली में केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल के हाथों सम्मानित किया गया. सम्मान स्वरूप उन्हें मोमेंटो, शील्ड, शॉल, तौलिया और रेन कोट प्रदान किये गये. इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री श्री बघेल के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि यह सम्मान मानिकपुर पंचायत ही नहीं, पूरे गोड्डा जिले के लिए गर्व की बात है.
पंचायती राजनीति में सक्रिय और दो बार निर्वाचित मुखिया
गौरतलब है कि इग्नासियस मुर्मू लगातार दो बार मानिकपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुए हैं. एक बार महिला आरक्षित सीट से उनकी धर्मपत्नी राजी सोरेन भी मुखिया चुनी गयी थीं. छोटे से गांव तालबड़िया से निकलकर राष्ट्रीय मंच तक पहुंचना, और झारखंड का प्रतिनिधित्व करना, यह उपलब्धि पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा बन गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

