राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय में केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर सतर्कता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. इस अवसर पर कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के अवसर पर एएन नायक ने परियोजना के पदाधिकारी एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) में 18 अगस्त से 17 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य कार्य में सतर्कता और पारदर्शिता लाना है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अपने कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें और किसी भी कार्य में लापरवाही न करें. उन्होंने कहा कि कार्य में अनुशासन बनाए रखना अनिवार्य है. नायक ने यह भी कहा कि सतर्कता जागरूकता अभियान परियोजना के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है और इसका अनुपालन सभी कर्मचारियों द्वारा करना अनिवार्य है. कार्यशाला में पदाधिकारी दिनेश शर्मा, मनोज इमानुएल टुडू, चरणजीत सिंह, पी. वर्णवाल, रामानंद प्रसाद, गणेश कुमार, प्रणव कुमार, स्नेहा तिवारी, विजय कुमार और प्रवीण कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

