8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा में सड़क हादसों में वृद्धा और युवक की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल

एनएच मार्ग पर दो अलग-अलग घटनाओं में सड़क सुरक्षा पर चिंता, पुलिस मामले की जांच में जुटी

गोड्डा जिले में शुक्रवार को सड़क पर दो गंभीर घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत और एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने से इलाके में हड़कंप मच गया. दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी. पहली घटना पंजवारा-गोड्डा एनएच 333ए पर गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव के पास हुई, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी. नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि मृतक वृद्धा विक्षिप्त बतायी जा रही है और उनकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है. वहीं दूसरी घटना गोड्डा-हंसडीहा एनएच 133 पर पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के हरियारी और भंटोंधा गांव के बीच हुई. यहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 22 वर्षीय आनंद कुमार पंडित, निवासी गुणधासा मानस चौक, की मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरे बाइक चालक किशन मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया. जानकारी के अनुसार आनंद अपनी पिता को गोड्डा समाहरणालय से घर लाने के लिए बाइक से जा रहे थे, तभी यह दर्दनाक घटना घटी. थाना प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर लिया गया है और मामले की छानबीन जारी है. दोनों घटनाओं ने स्थानीय लोगों में भारी चिंता पैदा कर दी है. परिजन और ग्रामीण हादसों के बाद गहरे शोक में हैं. पुलिस ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है और जांच के बाद ही हादसों के कारण स्पष्ट होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel