21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों और शिक्षकों ने भाव-विभोर होकर याद किया दादी मां को

डोन बॉस्को स्कूल में प्रमिला राय की पुण्यतिथि पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

गोड्डा के डोन बॉस्को स्कूल परिसर में सोमवार को भावुक स्मृतियों, श्रद्धा और कृतज्ञता से सराबोर वातावरण रहा, जब विद्यालय की संस्थापिका स्व. प्रमिला राय की पुण्यतिथि सम्मानपूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गयी. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अमित राय और प्राचार्या प्रीति गुंजन ने सम्मान व्यक्त किया. इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रिय दादी मां को याद कर भाव-विभोर होकर श्रद्धांजलि अर्पित की. विद्यालय में उनके स्नेहिल व्यक्तित्व की छवि मानो जीवंत हो उठी. बताया गया कि स्व. प्रमिला राय का जीवन बच्चों के लिए समर्पण, सेवा और संस्कारों की अनुपम मिसाल था. उन्हें बच्चों से असीम प्रेम था और वे हमेशा उन्हें अच्छे विचार, नैतिक मूल्य और अनुशासित जीवन का पाठ पढ़ाया करती थीं. विद्यालय की स्थापना से लेकर अपने अंतिम क्षण तक उन्होंने स्कूल को संवारने, सजाने और बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा व उज्ज्वल भविष्य देने के लिए निरंतर प्रयास किये.

स्नेहिल व्यक्तित्व के कारण सभी उन्हें कहते थे दादी मां

उनके वात्सल्यपूर्ण स्वभाव के कारण शिक्षक, छात्र और अभिभावक सभी उन्हें स्नेहपूर्वक दादी मां कहकर संबोधित करते थे. इस भावुक अवसर पर कई बच्चों ने अपने शब्दों में दादी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel