हनवारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए तीन युवकों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान हनवारा निवासी नसीर मियां के पुत्र मुफ्ती मोजीम, स्व. कफील मियां के पुत्र सज्जाद उर्फ मौलिक तथा भागलपुर जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र निवासी दिलीप साह के पुत्र सुमन कुमार उर्फ कबीर के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 अगस्त की रात हनवारा बाजार स्थित एक दुकान से अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल का ब्रेक शू, क्लच प्लेट, सीलिंग पंखा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ-साथ लगभग ढाई सौ किलो प्लास्टिक बोरा की चोरी कर ली थी. इस घटना को लेकर थाना प्रभारी राजन कुमार राम के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था, जो लगातार मामले की छानबीन कर रहा था. रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी किया गया सामान एक खेत में जलाकर नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की और तीनों युवकों को धर दबोचा. छानबीन में चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर पूरे क्षेत्र में चोरी की योजना बनायी थी और चोरी का सामान बेचने की फिराक में थे. थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

