23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी स्कूल से फरार तीनों छात्र भागलपुर स्टेशन से बरामद

निजी स्कूल से फरार तीनों छात्र भागलपुर स्टेशन से बरामद

स्कूल के नियमों से परेशान होकर छात्रावास से भागे थे बच्चे, आरपीएफ ने सुरक्षित सौंपा गोड्डा-भागलपुर एनएच-333ए के किनारे खटनई चौक के समीप स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल से फरार तीन छात्रों को आरपीएफ ने भागलपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. छात्रों के पकड़े जाने की सूचना विद्यालय प्रबंधन एवं उनके परिजनों को दी गयी. पकड़े गये छात्र देवघर, गोड्डा और बांका जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन पब्लिक स्कूल, खटनई में अध्ययनरत कक्षा पांच के तीन छात्रों छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते थे. बुधवार की सुबह छात्रावास एवं विद्यालय का मुख्य द्वार खुलते ही तीनों छात्र चुपचाप विद्यालय परिसर से फरार हो गये. बताया गया कि तीनों छात्र हॉस्टल से निकलकर टोटो पर सवार होकर गोड्डा रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से गोड्डा-भागलपुर ट्रेन में बैठकर भागलपुर चले गये. भागलपुर पहुंचने के बाद जब उनके पास मौजूद पैसे समाप्त हो गये, तो वे रेलवे स्टेशन परिसर में भटकने लगे. इसी दौरान एक व्यक्ति की नजर तीनों बच्चों पर पड़ी. पूछताछ के बाद विद्यालय से भागने की जानकारी मिलने पर उक्त व्यक्ति ने रात करीब 11 बजे बच्चों को रेल पुलिस के हवाले कर दिया. थाने में पूछताछ के बाद पुलिस ने इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रबंधन एवं छात्रों के परिजनों को इसकी सूचना दी. पूछताछ के दौरान छात्रों ने बताया कि उनका मन विद्यालय में नहीं लगता था. सुबह जल्दी उठाए जाने और विद्यालय के नियमों से वे परेशान थे, इसी कारण वे मुख्य द्वार खुलते ही भाग गये. मोतिया थाना प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि रात करीब एक बजे आरपीएफ द्वारा तीनों बच्चों को सुरक्षित रूप से विद्यालय प्रबंधन एवं परिजनों को सौंप दिया गया. बच्चों से आवश्यक पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel