महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी और बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजाभिठा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के संचालन, दवा स्टॉक और साफ-सफाई की बारीकी से जांच की. निरीक्षण के दौरान कुछ दवाइयों की एक्सपायरी पायी गयी. एसडीओ और बीडीओ ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसकी व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. निरीक्षण के पश्चात, एसडीओ ने सुदूर गांव धमनी, लिट्टी और छोटा डूमर हिल का दौरा कर गरीब, वृद्ध और असहाय 50 ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित किये. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है, इसलिए बेवजह घर से बाहर न निकलें और गर्म कपड़ों का प्रयोग करें. उन्होंने विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों पर ध्यान देने की भी सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

