ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र की कई ग्रामीण सड़कों की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. इन सड़कों की दुर्दशा इतनी गंभीर हो चुकी है कि वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी अब लोगों के लिए चुनौती बन गया है. विशेष रूप से देवघर चौक से हरिनकोल तक जाने वाली सड़क की हालत सबसे खराब है. इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं, जिससे सड़क लगभग डोभा में बदल गयी है. स्थानीय ग्रामीण रितेश कुमार, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, गुड्डू प्रसाद महतो, शिवशंकर महतो और फुद्दी मड़ैया ने बताया कि जब सड़क ही पैदल चलने लायक नहीं है, तो आम लोग सुरक्षित कैसे रह सकते हैं. इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, बावजूद इसके सड़क की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि देवघर चौक पर गुरुवार और रविवार को साप्ताहिक हाट लगता है. इस हाट में व्यापारी और आसपास के गांव के लोग खरीदारी के लिए आते हैं. शाम ढलने के बाद सड़क पर चलना अपने आप में जोखिम बन जाता है. इसके अलावा माल मंडरो बाजार तक पहुंचने के लिए भी लोग इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं. यहां भी सप्ताह में दो दिन हाट लगता है, जिसमें बिहार और झारखंड के व्यापारी शामिल होते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि आये दिन इस मार्ग पर सफर करने वाले राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक और मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आठ माह पूर्व सड़क निर्माण की आधारशिला रखी थी. लेकिन मरम्मत कार्य केवल शिलान्यास तक ही सीमित रह गया और आज तक सड़कों की मरम्मत नहीं हुई. ग्रामीण अब भी सड़क निर्माण कार्य की बाट जोह रहे हैं और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि आवागमन में हो रही परेशानियों को दूर किया जा सके और भविष्य में दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

