मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के पहाड़खंड से बौरमा तक जाने वाला मुख्य मार्ग वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क निर्माण की प्रक्रिया पिछले दो-तीन वर्षों से जारी है, लेकिन अब तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका है. हालांकि अधिकांश हिस्से का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन पहाड़खंड गांव के लगभग आधे किलोमीटर हिस्से में अब भी सड़क नहीं बनी है. इस अधूरे हिस्से को सिर्फ जेसीबी से समतल कर छोड़ा गया है, जिससे बरसात के दौरान मिट्टी बहकर सड़क पर जमा हो जाती है. इससे न केवल आवाजाही में कठिनाई होती है, बल्कि अक्सर लोग फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं. गड्ढों में पानी जमा होने से राहगीरों को गुजरना और भी मुश्किल हो जाता है. स्थानीय ग्रामीण सुमित कुमार, सरोज कुमार, मुन्ना मंडल, विभाष कुमार एवं फंटूश कुमार ने सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग करते हुए संबंधित विभाग से स्थल निरीक्षण एवं ठोस पहल की अपील की है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द इस सड़क को पूरा नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में यह मार्ग पूरी तरह अवरोधित हो जाएगा और स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ेगी. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन की राह पकड़ी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

