मेहरमा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कंचन कुमारी ने की. बैठक में बैंक कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, बिजली कर्मी और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक की शुरुआत पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों की समीक्षा से हुई. इसके बाद विभिन्न विभागों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में किसानों को मिलने वाले केसीसी ऋण को लेकर गंभीर चर्चा हुई. पंसस ने बताया कि सरकार किसानों को केसीसी ऋण देने की बात कह रही है, लेकिन कुछ बैंक कर्मी फॉर्म लौटाते हैं. इस पर बीडीओ अभिनव कुमार ने बैंक कर्मियों से पूछताछ की. बैंक कर्मियों ने कहा कि फॉर्म लौटाए जाने के पीछे किसी प्रकार की त्रुटि होती है. बीडीओ ने निर्देश दिया कि अगले बैठक में प्रत्येक बैंक में कितने फॉर्म आये, कितनों को ऋण मिला और किन फॉर्म को किन कारणों से लौटाया गया, इसकी सूची प्रस्तुत की जाये. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की कम उपस्थिति का मुद्दा भी उठाया गया. सीडीपीओ ने बताया कि वर्तमान में छुट्टियों के कारण उपस्थिति कम है, लेकिन जिन केंद्रों में लगातार उपस्थिति कम रहती है, उसकी जानकारी दी जाये ताकि वहां बच्चों की उपस्थिति बढ़ायी जा सके. बीडीओ ने उपस्थित पंसस को बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पैक्स की व्यवस्था की गयी है. सभी पंसस किसानों को पैक्स में धान वितरण के प्रति जागरूक करें. इसके अलावा बैठक में अन्य विभागों से जुड़े मामलों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में ब्रह्मदेव स्वर्णकार, अजीत कुमार सिंह, अंबूज मुर्मू, चांदनी देवी, संजीव कुमार, निरंजन कुमार, मो. अहमद और मो. परवेज सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

