21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को उचित मूल्य और पारदर्शी भुगतान की सुविधा

बसंतराय में मांजर पैक्स भवन में धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र का उद्घाटन

बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के कैथपुरा पंचायत अंतर्गत मांजर गाँव स्थित मांजर पैक्स भवन परिसर में सोमवार को धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र का विधिवत उद्घाटन एसडीओ गोड्डा बैद्यनाथ उरांव ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के अवसर पर एसडीओ ने कहा कि सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए पंचायत और गांव स्तर पर धान क्रय केंद्र की सुविधा प्रदान कर रही है. उद्घाटन के दौरान अधिकारियों ने बताया कि केंद्र पर धान बेचने वाले किसानों को सही मूल्य मिलेगा और भुगतान की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जाएगी. किसान 50 किलो ग्राम के बैग में भरकर साफ-सुथरा सूखा धान केंद्र पर ला सकते हैं. भुगतान के लिए आवश्यक है कि किसानों के पास निष्पादन पर्ची और आवश्यक कागजात मौजूद हों. धान की कीमत के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस वर्ष धान 2369 रुपये प्रति क्विंटल तथा बोनस 81 रुपये सहित कुल 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा. बसंतराय प्रखंड क्षेत्र में सभी धान क्रय केंद्रों पर इस वर्ष 10 हजार क्विंटल तक धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. नये क्रय केंद्र के संचालन से ग्रामीणों ने किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जतायी. मौके पर बीडीओ श्रीमान मरांडी, राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, राजद नेता धनंजय यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर आलम, पैक्स अध्यक्ष नसीम अख्तर, मो कमरुल हसन, भोला रजक, शम्भू रविदास, जामुन साह, गुलाबी रजक सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel