23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागामा पुलिस ने फरार अभियुक्तों के आवास पर चिपकाया इश्तिहार

थाना प्रभारी के नेतृत्व में कार्रवाई, न्यायालय से अनुमति के बाद विधिवत कदम

महागामा थाना में दर्ज आपराधिक मामले में फरार अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने शुक्रवार को उनके आवास पर इश्तिहार चिपकाया. मामला महागामा थाना कांड संख्या 143/25 का है, जो 21 जून 2025 को बीएनएस की धारा 103(1), 238 एवं 61(2) के अंतर्गत दर्ज किया गया था. जानकारी के अनुसार, नूनाजोर के नामजद अभियुक्त बास्की यादव (45 वर्ष, पिता महावीर यादव), रोहित यादव (22 वर्ष, पिता बास्की यादव), अमित यादव (20 वर्ष, पिता बास्की यादव) और पूजा देवी (40 वर्ष, पति बास्की यादव) मामले में शामिल हैं. गंभीरता को देखते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किये जा रहे थे, लेकिन वे पुलिस की पकड़ से बाहर बने हुए थे. इस पर न्यायालय से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर थाना प्रभारी मनोज पाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी. टीम ने विधि-सम्मत प्रक्रिया का पालन करते हुए अभियुक्तों के घर जाकर इश्तिहार चिपकाया. इश्तिहार में अभियुक्तों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर न्यायालय या थाना में आत्मसमर्पण करें. थाना प्रभारी मनोज पाल ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है. फरार अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कदम उठाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel