राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी पीट सुरक्षा कमेटी की बैठक ओसीपी कार्यालय के सभागार भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एरिया सुरक्षा पदाधिकारी पी. वर्णवाल ने की. उन्होंने खनन क्षेत्र में सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कर्मियों से अपील किया कि यदि सुरक्षा नियमों का पालन किया जाए तो दुर्घटनाओं की संभावना न्यूनतम हो जाएगी. पी. वर्णवाल ने कहा कि जीरो दुर्घटना का लक्ष्य बनाकर खनन कार्य किया जाये. खनन क्षेत्र में डंपर चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना अनिवार्य है. साथ ही खनन क्षेत्र में प्रवेश से पूर्व हेलमेट, जूता और अन्य सुरक्षा उपकरण पहनना आवश्यक है. डंपर को निर्धारित दूरी पर चलाया जाना चाहिए ताकि टकराव जैसी घटनाओं से बचा जा सके. बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि अनधिकृत व्यक्ति खनन क्षेत्र में प्रवेश न करें. इसके लिए सीआईएसएफ के जवान और सुरक्षा पदाधिकारी ईसीएल द्वारा जारी पहचान पत्र की जांच करेंगे. सुरक्षा कमेटी के सदस्यों ने तालझारी खनन क्षेत्र, सीएचपी और जीरो पॉइंट का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर लाइट की कमी पायी गयी, जिसे सुधारने का निर्देश दिया गया. साथ ही होल रोड से डंप किये गये कोयले को हटाने का भी निर्देश जारी किया गया. बैठक में ओसीपी सुरक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार यादव, रामानंद प्रसाद, एनके सिन्हा, सुखदेव पंडित, राम सुंदर महतो, संतलाल लोहार, पवन कुमार, अमल कुमार, आशुतोष कुमार, एसएस मरांडी, मुनाजिर हुसैन, शीतल यादव, एहसान अंसारी और सीएस रामानी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

