7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा के ऑटो चालक का शव बांका जिले में फोरलेन पुल के पास बरामद

एफएसएल टीम ने की जांच, शरीर पर कोई चोट के नहीं मिले निशान

गोड्डा जिले के मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के भारतीकित्ता गांव निवासी 40 वर्षीय ऑटो चालक मुकेश यादव का शव बांका जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र के बहियार से बरामद किया गया. शव का पता निर्माणाधीन गोड्डा-बरबीघा एनएच 333ए फोरलेन पुल के पूर्वी छोर के समीप चला. जानकारी के अनुसार, सुबह शौच के लिए बहियार की ओर गये ग्रामीणों ने खेत में शव देखा और तुरंत पुलिस तथा परिजनों को सूचित किया. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में पंजवारा और भारतीकित्ता गांव के लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे, जहां रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया. सूचना मिलने पर मोतिया ओपी पुलिस और पंजवारा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल बांका जिले में होने के कारण गोड्डा पुलिस वापस लौट गयी पंजवारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल की घेराबंदी कर भागलपुर से एफएसएल टीम को बुलाया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये और प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाये गये. जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस दौरान बौंसी एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पंजवारा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस फिलहाल मामले को संदिग्ध मानकर हर बिंदु पर गहन जांच कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का परिवार के सदस्यों के साथ विवाद हुआ था और उसके बाद से वह गायब था. मुकेश यादव अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गये हैं. घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है.

क्या कहते हैं अधिकारी

पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हर एंगल से जांच कर रही है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

-इंद्रजीत बैठा, एसडीपीओ, बौंसी (बांका)

घटना स्थल हमारे क्षेत्र का नहीं है. बिहार के पंजवारा थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

-मुकेश राउत, थाना प्रभारी, मोतिया ओपी (गोड्डा)B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel