गोड्डा मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में गुरुवार की सुबह घना कोहरा और कड़ाके की ठंड महसूस की गयी. कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित रहा तथा सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गयी. सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे और ठंड के कारण अधिकांश लोग अपने घरों में दुबके रहे, जबकि आवश्यक कार्यों से निकलने वाले राहगीर और वाहन चालक धीमी गति से सड़कों पर चलते नजर आये. सुबह करीब 10 बजे तक घना कोहरा बना रहा, जिससे स्कूली बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ठंड बढ़ने के कारण बुजुर्गों को दैनिक दिनचर्या के कार्यों में परेशानी हुई. खासकर निजी एवं सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों को अधिक कठिनाई झेलनी पड़ी. यदि कोहरे और ठंड का यह सिलसिला जारी रहता है, तो जिला प्रशासन को आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव पर विचार करना पड़ सकता है. मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद के अनुसार गोड्डा जिले में अगले एक सप्ताह तक सुबह के समय मध्यम स्तर का कुहासा छाये रहने की संभावना है. हालांकि दिन में मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह भी हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान में 1.0 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. गोड्डा का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

