कुछ दिन पूर्व गोड्डा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरलाल टोला में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी थी. इस घटना में नंदकिशोर यादव के पुत्र घनश्याम यादव के सिर में गंभीर चोटें आयी थीं. घायल युवक को प्रारंभिक इलाज के लिए भागलपुर में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया. रिम्स रांची में ऑपरेशन के बाद भी घनश्याम की हालत गंभीर बनी रही. मंगलवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मृतक के पिता नंदकिशोर यादव ने पड़ोसी रविकांत यादव, प्रियंका देवी और अंजनी देवी पर मारपीट कर उनके पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में आरोप सही पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

