बुधवार की सुबह सरकंडा चौक के समीप जमाबंदी रैयती जमीन की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. इस घटना में प्रथम पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी गयी थी. आवेदन प्राप्त होने के बाद नगर थाना पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को दोनों पक्षों के एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में सुमन साह एवं निरंजन साह शामिल हैं. थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है तथा जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

