गोड्डा पुलिस ने गुरुवार की शाम रौतारा चौक पर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति पर एक दुकानदार से सामान लेकर उसका भुगतान नहीं करने का आरोप है. बताया गया कि जिस दुकानदार से उसने सामान लिया था, उसी दुकानदार एवं अन्य लोगों ने उसे रौतारा चौक पर पकड़ लिया. इस दौरान आपसी कहासुनी बढ़ने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि संबंधित दुकानदार द्वारा उक्त व्यक्ति के विरुद्ध 15 दिन पूर्व देवघर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में देवघर पुलिस को सूचना दे दी गयी है और उनके पहुंचने पर हिरासत में लिये गये व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

