पोड़ैयाहाट प्रखंड के देवडांढ थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के डेगनी गांव निवासी 30 वर्षीय मंगल मुर्मू, पिता-सोनालाल मुर्मू के रूप में हुई है. घटना के अनुसार, मंगल मुर्मू सामान खरीदारी करने देवडांढ थाना क्षेत्र के कैरासोल हाट गया था, जहां उसने शराब का सेवन किया. घर लौटते समय नशे की हालत में रास्ते में बेसुध होकर गिर पड़ा, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को दी. देवडांढ पुलिस ने रात करीब 9 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा, लेकिन पुलिस के समय पर न पहुंचने के कारण पोस्टमार्टम बुधवार दोपहर 2 बजे तक नहीं हो सका. इसके बाद नगर थाना पुलिस के पहुंचने और चाचा सोम मुर्मू का बयान लेने के बाद देर शाम शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया. पुलिस ने घटना के बाद चाचा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों ने पोस्टमार्टम में हुई देरी को लेकर प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

