21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यकर्ताओं ने किया झंडोत्तोलन, रैली निकाली और पार्टी के सिद्धांतों पर चलने का लिया संकल्प

ठाकुरगंगटी व पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस

ठाकुरगंगटी व पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्रों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. ठाकुरगंगटी प्रखंड के मानिकपुर पंचायत में कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर ने किया. कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा और बैनर लेकर नारेबाजी की और कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया. अवधेश कुमार ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास देश की आजादी, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के संघर्ष से जुड़ा रहा है. राष्ट्र निर्माण से लेकर आम नागरिक के अधिकारों की रक्षा तक, कांग्रेस ने हर दौर में अपनी जिम्मेदारी निभायी है. उन्होंने यह भी कहा कि आज सत्ता के बल पर नफरत फैलाने, असमानता बढ़ाने और आवाजों को दबाने की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन कांग्रेस इन सभी खतरों के विरुद्ध अडिग है. कार्यक्रम के उपरांत सभी पंचायतों में रैली निकाली गयी और कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर पार्टी का झंडा फहराया. मौके पर मिहिर कुमार महतो, दीपक मुर्मू, मिस्टर खान, सुभाष मंडल, मोहम्मद ख़बीर, अजमल हुसैन, खुर्शीद तम्मी, गुड्डू प्रसाद महतो सहित कई लोग उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर पोड़ैयाहाट प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया. सकरी फुलवार पंचायत में विधायक प्रदीप यादव ने पार्टी का झंडा फहराया और संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभायी और जवाहर लाल नेहरू देश के प्रथम प्रधानमंत्री बने. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गांवों के विकास के लिए इंदिरा आवास, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, मनरेगा, राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना जैसी योजनाएं लागू की. वर्तमान में भाजपा सरकार मनरेगा का नाम बदल रही है, इसलिए कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए जाति और धर्म से ऊपर उठकर कार्य करना होगा. इस दौरान सिमोन सोरेन, राजेश किस्कू, मनोज गायन, सुबोध यादव, विजय ठाकुर, सपन दास, प्रेम ठाकुर, नंदकिशोर सोरेन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. पोड़ैयाहाट के पूर्वी पांच पंचायत खरकचिया, सिदबाक, पिंडरहाट और देवड़ाड में मंडल अध्यक्ष हरे कृष्ण मंडल के नेतृत्व में भी स्थापना दिवस मनाया गया. कांग्रेस नेता अजीत महात्मा, बोलबम मंडल, देवशीष यादव आदि इस अवसर पर मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel