भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर जिले भर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी के नेतृत्व में झंडारोहण किया गया. इस अवसर पर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव और जिला प्रभारी श्यामल किशोर सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. जिला अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस की बदौलत ही देश में स्वतंत्रता संभव हो सकी और पार्टी ने हमेशा लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. विधायक प्रदीप यादव ने पार्टी के संघर्ष और ऐतिहासिक योगदान पर विस्तृत चर्चा की. अन्य वक्ताओं ने स्थापना दिवस को केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के मूल्यों को सुदृढ़ करने का संकल्प दिवस बताया.
पंचायत और वार्ड स्तर पर झंडारोहण
जिले के विभिन्न प्रखंड, पंचायत और नगर वार्डों में भी कार्यक्रम आयोजित किये गये. नगर क्षेत्र में वार्ड 14 और 15 में निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष वेणु चौबे और वार्ड पार्षद कमली मुर्मू के नेतृत्व में झंडारोहण हुआ. वहीं वार्ड 19 और 20 में नगर अध्यक्ष महबूब अंसारी और जिला सोशल मीडिया चेयरमैन इफ्तेखार अंसारी ने कार्यक्रम का संचालन किया. इन आयोजनों में संगठन की मजबूती, जनसमस्याओं और आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गयी. कार्यक्रमों में दिनेश यादव, लड्डू मिश्रा, जितेंद्र झा, सुशीला देवी, खुस्तर हसनैन, सुमित कुमार, अभय जायसवाल, अमित ठाकुर, तापस घोषाल, अकबर अली, सोहेब अहमद, जुगनु अली, मो नजमी, महफूज आलम, सोनी सिंह और इफ्तेखार अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे.मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और नेताओं ने दी शुभकामनाएं
स्थापना दिवस पर महागामा विधायक एवं ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की स्वतंत्रता, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में अमूल्य योगदान दिया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस की राजनीति सत्ता के लिए नहीं बल्कि जनहित और विचारधारा के लिए रही है. जिला मीडिया टैलेंट हंट के कॉर्डिनेटर और राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम ने कहा कि कांग्रेस की वजह से आज हम निर्भीक होकर अपनी बात रख सकते हैं. उन्होंने कांग्रेस के निस्वार्थ योगदान और देश में धर्मनिरपेक्षता सुनिश्चित करने के प्रयासों को याद किया. स्थापना दिवस के अवसर पर जिले भर में आयोजित कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं और जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. झंडारोहण, विचार विमर्श और नेताओं के संदेशों ने कांग्रेस संगठन की मजबूती और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश दिया.
प्रखंड कार्यालय और नरोत्तमपुर में झंडारोहण, पार्टी के प्रति जतायी आस्था
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस महागामा प्रखंड कांग्रेस कार्यालय और नरोत्तमपुर गांव में धूमधाम के साथ मनाया गया. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष यहया सिद्दीकी ने किया. महागामा प्रखंड अध्यक्ष मिन्हाज आलम ने विधिवत रूप से पार्टी का झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिला अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी और मजबूत लोकतांत्रिक पार्टी है, जिसने आज़ादी की लड़ाई से लेकर संविधान निर्माण और सामाजिक न्याय की स्थापना तक ऐतिहासिक भूमिका निभायी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनसमस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करने का आह्वान किया. प्रखंड अध्यक्ष मिन्हाज आलम ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब, किसान, मजदूर, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यकों की आवाज़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि महागामा प्रखंड में संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा और पंचायत स्तर तक पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को पहुंचाया जाएगा. कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी सहित पार्टी के महापुरुषों के योगदान को याद किया. वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को सर्वोपरि रखा है और आगे भी इसी मार्ग पर चलती रहेगी. इस अवसर पर प्रवीण मिश्रा, उमेश झा, नगर कमेटी अध्यक्ष मनोज कुमार दास, मंटू जायसवाल, निलेश सिंह, राजेश मंडल, मोहम्मद सरफराज, बिष्णु यादव, सत्यम भगत सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. महागामा प्रखंड के हनवारा गढी विश्वासखानी पंचायत के नरोत्तमपुर गांव में भी कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने की. समारोह की शुरुआत झंडारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई. वक्ताओं ने देश की आज़ादी में अपने प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को श्रद्धापूर्वक याद किया. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना, संगठन की मजबूती, एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर विशेष चर्चा की. इस प्रकार महागामा प्रखंड और नरोत्तमपुर में आयोजित कार्यक्रमों ने कांग्रेस संगठन की एकजुटता और पार्टी के मूल्यों के प्रति कार्यकर्ताओं की आस्था को मजबूती प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

