पथरगामा में बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ गणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. घाट पथरगामा स्थित हरि टोला में भव्य टेंट पंडाल लगाकर भगवान गणेश की सुंदर प्रतिमा स्थापित की गयी, जिसे आकर्षक ढंग से सजाया गया था. पूजन समारोह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से संपन्न हुआ, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया. गणेश पूजा समिति के सदस्य विष्णु हरि, विशाल हरि, आकाश हरि, छठु हरि, पवन हरि, आनंद हरि, मिथुन हरि एवं अमल ने बताया कि पथरगामा में गणेश पूजा की शुरुआत वर्ष 2013 में हुई थी. तब से लगातार यह आयोजन हर वर्ष भव्यता के साथ किया जा रहा है. इस वर्ष पूजनोत्सव का 11वां वर्ष है. आयोजन के अवसर पर भजन-कीर्तन का भी कार्यक्रम रखा गया, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था और अधिक प्रगाढ़ हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

