22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों ने जाने नवाचार, संवेदनशीलता और पेशेवर दक्षता

गोड्डा के बेथेल मिशन स्कूल में कॉन्फेडरेशन ऑफ झारखंड सहोदया के गोड्डा-पाकुड़-साहिबगंज कॉम्प्लेक्स के तहत एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें 100 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य नवाचार, संवेदनशीलता और पेशेवर दक्षता बढ़ाना था। मुख्य वक्ता प्राचार्या अन्ना मार्क ने सामाजिक विज्ञान, पाठ योजना, मादक द्रव्यों की रोकथाम, तनाव नियंत्रण एवं मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। निदेशक पी. सोलोमन ने शिक्षकों के नेतृत्व और संवेदनशीलता के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम ने शिक्षकों को नई शिक्षण तकनीकें और प्रभावी रणनीतियाँ सिखाईं, जिससे उनकी शैक्षिक क्षमता में वृद्धि हुई। उपप्रधानाचार्य सुमन कुमार चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

गोड्डा–पाकुड़–साहिबगंज कॉम्प्लेक्स के बैनर तले हुआ आयोजन संवाददाता, गोड्डा. बेथेल मिशन स्कूल, गोड्डा में कॉन्फेडरेशन ऑफ झारखंड सहोदया के गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज कॉम्प्लेक्स के बैनर तले एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया, तत्पश्चात स्वागत गान भी प्रस्तुत किया गया. प्रशिक्षण शिविर में 100 से अधिक विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भाग लिया. यह प्रशिक्षण नवाचार, संवेदनशीलता और पेशेवर दक्षता को बढ़ाने की दिशा में एक सफल और सार्थक पहल साबित हुआ. कार्यक्रम में शिक्षकों को बहुआयामी शैक्षिक और मनोवैज्ञानिक विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई. प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को सामाजिक विज्ञान, नियमित पाठ योजना, मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम, तनाव नियंत्रण एवं मानसिक स्वास्थ्य जैसे अत्यंत आवश्यक और समकालीन विषयों से अवगत कराना था. प्रशिक्षण सत्र की मुख्य वक्ता बेथेल मिशन स्कूल की प्राचार्या अन्ना मार्क थीं. उन्होंने सामाजिक विज्ञान में प्रभावी शिक्षण रणनीतियाँ, विद्यार्थियों के स्तरानुसार पाठ योजना निर्माण, किशोरावस्था में मादक द्रव्यों के दुरुपयोग की रोकथाम एवं प्रबंधन, विद्यालयी वातावरण में तनाव प्रबंधन तथा शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों के लिए आवश्यक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सरल, व्यवहारिक और उदाहरण-आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया. प्रस्तुत मॉडल लेसन और शिक्षण तकनीकों ने शिक्षकों को नई दिशा देने का कार्य किया. सत्र के दौरान बेथेल मिशन स्कूल के निदेशक पी. सोलोमन ने प्रेरक विचार प्रस्तुत किए और कहा कि शिक्षक केवल पढ़ाते ही नहीं, बल्कि भविष्य का निर्माण भी करते हैं. उनके भीतर ज्ञान, करुणा, संवेदनशीलता और नेतृत्व क्षमता का विकास अत्यंत आवश्यक है. विद्यालय के उपप्रधानाचार्य सुमन कुमार चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel