हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार से पथरगामा बालिका उच्च विद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यान चंद को पुष्पांजलि अर्पित करके की गयी और उनके जीवन परिचय से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया. प्रतियोगिता का आयोजन नोडल शिक्षक की देखरेख में किया गया, जिसमें प्रथम दिन स्कीपिंग, कबड्डी, खो-खो, चम्मच गुल्ली रेस आदि खेल शामिल थे. प्रतियोगिता में स्कूल के विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राएं भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रतियोगिता शनिवार को भी जारी रहेगी और समापन समारोह के दौरान सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. विद्यालय में खेलकूद को लेकर छात्रों में उत्साह की भरमार देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

