पथरगामा पुलिस ने एक बड़ी पशु तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए नौ मवेशियों को बरामद किया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बाराबांध स्कूल के समीप पुलिस ने एक पिकअप वाहन को जब्त किया, जबकि वाहन चालक पुलिस के चंगुल से भागने में सफल रहा. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन पर पशुधन को लादकर गांधीग्राम-परसपानी मार्ग से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पथरगामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने सहायक अवर निरीक्षक ज्योति तिवारी के नेतृत्व में दलबल के साथ गश्ती वाहन को पिपरा ग्राम होते हुए गांधीग्राम मार्ग पर भेजा. बाराबांध स्कूल के समीप जैसे ही तस्करों की नजर पुलिस वाहन पर पड़ी, पिकअप चालक ने वाहन सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया. पुलिस ने तुरंत वाहन को कब्जे में लिया और उसमें लदे नौ मवेशियों को पथरगामा थाना ले आयी. थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने कहा कि वाहन की जांच की जा रही है और तस्करों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. पुलिस की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में पशुधन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

