ललमटिया के एटक यूनियन कार्यालय में यूनियन के ओसीपी कमेटी के जेसीसीआइ सदस्य का चयन किया गया. यह चयन आम सदस्यों के बीच सर्वसम्मति से किया गया. यूनियन के नेताओं ने सदस्य सीताराम महतो को जेसीसीआइ सदस्य के रूप में चुना और सचिव रामजी साह, ओसीपी कमेटी के अध्यक्ष बाबूलाल किस्कू तथा सचिव राम सुंदर महतो ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया. नियुक्ति के बाद सीताराम महतो ने कहा कि परियोजना में कार्यरत मजदूरों के समक्ष कई समस्याएं हैं और उनका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों की मेहनत से ही परियोजना लगातार मुनाफा कमा रही है, इसलिए उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. महतो ने खनन क्षेत्र के कार्यस्थलों पर पीने का पानी, कैंटीन और शौचालय जैसी सुविधाओं की आवश्यकता बतायी और कहा कि मजदूरों को नियमों के अनुसार प्रमोशन दिया जाना चाहिए. उन्होंने प्रबंधन से अपील करते हुए कहा कि मजदूरों की समस्याओं पर ध्यान दिया जाये ताकि वे बेफिक्र होकर परियोजना में कार्य कर सकें. इस अवसर पर गुरु प्रसाद हाजरा, नरसिंह लोहार, रामेश्वर साह, गंगाराम महतो सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

