19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सनौर गांव में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, मेला समिति का गठन

साजन मिश्रा बने अध्यक्ष, कई नये सदस्य समिति में शामिल

बसंतराय प्रखंड अंतर्गत डेरमा पंचायत के सनौर गांव में आगामी दुर्गा पूजा समारोह को लेकर ग्रामीणों ने रविवार रात्रि एक बैठक आयोजित की. परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी दुर्गा पूजा को भव्य रूप से मनाने की योजना बनायी गयी है. बैठक में पूजा आयोजन से संबंधित तैयारियों और दुर्गा पूजा मेला समिति के गठन पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से सनौर दुर्गा पूजा मेला समिति का पुनर्गठन करते हुए साजन मिश्रा को समिति का अध्यक्ष चुना गया. अन्य पदाधिकारियों में कोषाध्यक्ष विकास साह, सह कोषाध्यक्ष विद्याकर शर्मा, सचिव कैलाश यादव, उप सचिव डब्लू साह शामिल हैं. इसके अतिरिक्त सक्रिय सदस्य के रूप में रूपेश ठाकुर, नटवर मिश्र, रिंटू शर्मा, रितेश, डब्लू मिश्रा, अंकित (पोलार्ड), आशीष, उज्ज्वल, प्रीतम और राहुल साह को शामिल किया गया. संरक्षक के रूप में जयप्रकाश झा, अनिल मिश्रा, दिनेश मंडल, विजय ततवा, बजरंगी ततवा, शंकर भगत, शिवजी शर्मा, सुबोध मंडल, कारू ततवा और संजय ठाकुर को चुना गया.

पूजा पंडाल, प्रतिमा और अन्य तैयारियों पर भी हुई चर्चा

बैठक में पूजा पंडाल निर्माण, प्रतिमा की बुकिंग, वॉलंटियर चयन, पूजा के दौरान होने वाले व्यय तथा लाइटिंग, पूजा सामग्री, पंडाल सजावट, प्रसाद वितरण और फूल-माला आदि की व्यवस्था को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. संबंधित कार्यों की जिम्मेदारियां समिति के सदस्यों के बीच बांटी गयी हैं. इस वर्ष कलश स्थापना के दिन सनौर दुर्गा मंदिर से एक भव्य कलश शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है. सभी ग्रामीणों ने इसके आयोजन पर सहमति जतायी. उल्लेखनीय है कि इस बार दुर्गा पूजा 22 सितंबर से आरंभ हो रही है, जिसे लेकर गांव में उत्साह का माहौल है. समिति के पदाधिकारी और सदस्य पूरी निष्ठा से तैयारियों में जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel