बोआरीजोर के ललमटिया बाजार के अंबेडकर चौक से पीरपैंती रोड, बोआरीजोर रोड और थाना रोड की सरकारी जमीन की पैमाइश राजस्व उप निरीक्षक सांझला हांसदा, सरवन कुमार रावत और अंचल अमीन हीरालाल महतो के द्वारा की गयी. राजस्व उप निरीक्षक सांझला हांसदा ने बताया कि सरकारी जमीन की मापी पूरी करने में लगभग दो-तीन दिन का समय लगेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सड़क की टेढ़ी-मेढ़ी स्थिति के कारण जमीन निकालने में थोड़ी कठिनाई हो रही है, लेकिन जल्द ही मापी पूरी कर अंचल कार्यालय को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. मापी के दौरान ललमटिया बाजार के दुकानदार और घर मालिक भी मौजूद थे और उन्होंने पूरे कार्य को देखा. इस प्रक्रिया के दौरान अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों में डर का माहौल रहा. जानकारी के अनुसार, अंचल कार्यालय में जयकिसुन कुमार ने आवेदन देकर ललमटिया बाजार के विभिन्न स्थानों पर मुख्य सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत की थी. उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया था कि अतिक्रमण के कारण ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही है. मापी के दौरान पुलिस पदाधिकारी जगनारायण राम और ग्राम प्रधान नीलमुनि मुर्मू भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

