गोड्डा जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गयी हैं. गोड्डा नगर परिषद के 21 वार्डों तथा महागामा नगर पंचायत के 17 वार्डों के लिए आरक्षण राज्य निर्वाचन आयोग की स्वीकृति के साथ तय कर दिया गया है. इसके बाद अब जिला स्तर पर आरक्षण से संबंधित गजट प्रकाशन की प्रक्रिया जारी है. आरक्षण की घोषणा होते ही भावी उम्मीदवारों ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. राजनीतिक गतिविधियां भी धीरे-धीरे तेज होने लगी हैं. माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद के आरक्षण की घोषणा होते ही शहरी क्षेत्रों में चुनावी माहौल और अधिक स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा. प्रशासनिक स्तर पर चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. इससे पूर्व चुनाव संचालन के लिए 13 कोषांगों का गठन किया जा चुका है. अब निर्वाचन से जुड़े अन्य कार्यों की विधिवत प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.
गोड्डा नगर परिषद वार्डवार आरक्षण की सूची
वार्ड संख्या आरक्षित/ अनारक्षित महिला/अन्य मतदाता की संख्या मतदान केंद्रों की संख्या
01 अनारक्षित महिला 1566 0202 अनारक्षित अन्य 1789 0203 अनारक्षित अन्य 1869 02
04 अनारक्षित महिला 1734 0205 ओबीसी – 1 अन्य 1394 0206 बीसी – 2 अन्य 1951 0207 अनारक्षित महिला 1859 02
08 अनारक्षित अन्य 1299 0209 बीसी – 2 महिला 1749 0210 अनारक्षित महिला 1688 0211 अनारक्षित अन्य 2249 02
12 अनारक्षित महिला 1189 0113 अनारक्षित अन्य 1858 0214 एससी अन्य 1920 0215 एसटी अन्य 1332 01
16 ओबीसी – 1 अन्य 1623 0217 ओबीसी – 1 अन्य 1065 0218 ओबीसी – 1 महिला 1964 0219 ओबीसी – 1 महिला 831 01
20 ओबीसी – 1 महिला 1604 0221 अनारक्षित अन्य 898 01महागामा नगर पंचायत वार्डवार आरक्षण सूची
वार्ड संख्या आरक्षित/ अनारक्षित महिला/अन्य मतदाता की संख्या मतदान केंद्रों की संख्या
01 अनारक्षित अन्य 1417 0202 बीसी-2 महिला 1817 0203 बीसी-2 अन्य 1361 0204 अनारक्षित अन्य 915 0105 एससी अन्य 1305 02
06 अनारक्षित अन्य 1065 0207 अनारक्षित अन्य 1371 0208 ओबीसी-1 महिला 1191 0109 अनारक्षित अन्य 1356 02
10 अनारक्षित महिला 1262 0211 अनारक्षित महिला 501 0112 अनारक्षित महिला 768 0113 एससी महिला 800 01
14 अनारक्षित महिला 525 0115 ओबीसी-1 अन्य 1487 0216 ओबीसी-1 अन्य 934 0117 एसटी अन्य 1302 02
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

