बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय के सभागार में कृषक मित्रों और पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जशीनता हेंब्रम ने की. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी किशोर झा ने किसानों को आगामी फसलों और बीज वितरण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी. किशोर झा ने बताया कि प्रखंड में गेहूं, सरसों, मकई और मसूर के उत्तम किस्म के बीज उपलब्ध हैं. उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि ये बीज अपने खेतों में अवश्य उपयोग करें, जिससे पैदावार में वृद्धि होगी. उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक पंचायत में 50 किसानों को यह बीज वितरित किया जाएगा और योग्य किसानों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. बैठक के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने यह भी बताया कि हाल ही में आए मोंथा तूफान से किसानों की धान और सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने प्रभावित किसानों से अनुरोध किया कि वे जल्द से जल्द मुआवजे के लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा करें. कृषक मित्रों को निर्देश दिये गये कि नुकसान की स्थिति का जियो-टैग के साथ फोटो खींचकर, किसान के आधार कार्ड, बैंक खाता और जमीन के कागजात के साथ तीन दिन के भीतर प्रखंड कार्यालय में प्रस्तुत किया जाये. ताकि किसानों को मुआवजा शीघ्र प्रदान किया जा सके. बैठक में बीटीएम सुनील कुमार, अंजली कुमारी, अकमल अंसारी, कंचन कुमारी, रोदन राय, कुंवर हांसदा और मुबारक अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

