कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा के नेतृत्व में महागामा प्रखंड क्षेत्र के कर्माटांड़ और कमलाचक में बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान बच्चों को जनरल नॉलेज की कॉपियां, दिमागी खेल से संबंधित पुस्तकें और अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गयी. एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय के मूल्यों के साथ खड़ी रही है. उनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग, विशेषकर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि बच्चों के चेहरों की मुस्कान उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है और शिक्षा ही सशक्त भारत की मजबूत नींव है. उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि इस तरह के शैक्षणिक जागरूकता और शिक्षा सामग्री वितरण कार्यक्रम आगे भी हर गांव में निरंतर आयोजित किये जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

