34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गोड्डा को एक और नयी ट्रेन की मिली सौगात, टाटा के लिए जल्द खुलेगी वीकली एक्सप्रेस

गोड्डा जिले को एक और नयी ट्रेन की सौगात मिली है. गोड्डा सांसद डा. निशिकांत दुबे की पहल पर गोड्डा से टाटा के लिए नयी ट्रेन खुलेगी. जिसका परिचालन जल्द ही शुरू हो जायेगा. सांसद डॉ दुबे ने अपने फेसबुक वाल पर इस ट्रेन के परिचालन की समय सारिणी को साझा किया है.

Godda news: गोड्डा जिले को एक और नयी ट्रेन की सौगात मिली है. गोड्डा सांसद डा. निशिकांत दुबे की पहल पर गोड्डा से टाटा के लिए नयी ट्रेन खुलेगी. जिसका परिचालन जल्द ही शुरू हो जायेगा. सांसद डॉ दुबे ने अपने फेसबुक वाल पर इस ट्रेन के परिचालन की समय सारिणी को साझा किया है. जिसमें सांसद ने संताल के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने का जिक्र किया है. नयेे ट्रेन को लेकर जिलेवासियों को इंतजार है. नयी ट्रेन की शुरुआत जल्द ही कर दी जायेगी. इसको लेकर मालदा व आसनसोल डिविजन की ओर से रोडमैप तैयार किया जा रहा है.

साप्ताहिक ट्रेन गोड्डा स्टेशन से मंगलवार को 12.40 बजे होगी रवाना

नये ट्रेन का परिचालन साप्ताहिक होगा. बताया कि दोपहर 12.40 बजे इस ट्रेन को मंगलवार से खोला जायेगा. ट्रेन 12: 40 बजे पर गोड्डा से रवाना होगी तथा दूसरे दिन बुधवार को 07: 20 बजे टाटा पहुंचेगी. ट्रेन का परिचालन पोड़ैयाहाट, हंसडीहा, भागलुपर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, किउल, जसीडीह, धनबाद, बोकारो होते हुए टाटा पहुंचेगी. वहीं, टाटा से इस ट्रेन को प्रत्येक सोमवार को खोला जायेगा. वहां से इस ट्रेन की शुरुआत 1: 40 बजे पर की जायेगी. मंगलवार को यह ट्रेन जसीडीह व भागलपुर से सुबह 6.45 बजे गोड्डा पहुंच जायेगी. नये ट्रेन के खुलने के बाद गोड्डा प्लेटफार्म से खुलने वाली यह आठवीं ट्रेन होगी. जिसका परिचालन गोड्डा से किया जा सकेगा. इसके पहले गोड्डा के एक व दो प्लेटफार्म से सात ट्रेनो का परिचालन किया जा रहा है.

गोड्डा हंसडीहा रेलखंड का विद्युतीकरण का काम भी पूरा हो गया है. इस रेलखंड पर हमसफर व वनांचल एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन का परिचालन किया जा रहा है. विद्युतीकरण का काम इसीलिये भी पूरा कर लिया गया है ताकि गोड्डा से दुमका हो हुए इंटरसिटी का परिचालन किया जा सके.

तीन व चार प्लेटफाॅर्म का निर्माण कार्य पूरा

नये ट्रेन के परिचालन के लिए ही मालदा डिवीजन द्वारा एक व दो प्लेटफार्म के साथ तीन व चार प्लेटफार्म के निर्माण का निर्देश दिया गया था. जिसको भी समय रहते पूरा कर लिया गया है. साथ ही इसका इंटरलॉकिंग का काम भी पूरा किया गया है. ताकि ट्रेनों का ठहराव अब इन दोनों प्लेटफार्म पर किया जा सके. इसके अलावा एक व दो प्लेटफाम को पानी से कनेक्ट किया जा चुका है.

अडाणी पावर प्लांट तक रेल लाइन का हुआ निर्माण

इसके अलावा अडाणी पावर प्लांट तक भी रेलखंड का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. इस पर सीआरएसस भी किया गया है. इस पर अब जल्द ही कोयले की ढुलायी प्रारंभ की जा सकेगी. कुल मिलाकर इस रेलखंड पर तेजी से विकास की योजनाओं को संचालित किया जा रहा है.

सांसद की पहल पर मिली आठवीं ट्रेन, जिलेवासियों में खुशी की लहर

मालूम हो कि सांसद डाॅ. दुबे की पहल पर महज दो सालों मे चार एक्सप्रेस के परिचालन की अनुमति मिल चुकी है. यह जिलेवासियों के लिए वरदान से कम नहीं है. जिले में पहली एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हमसफर से की गयी थी. इसका परिचालन वर्ष 2020 के आठ अप्रैल को किया गया था. जिसका परिचालन गोड्डा होते हुए दिल्ली तक किया गया. हालांकि यह भी साप्ताहिक ही थी. दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन की अनुमति उसी साल 2020 में की गयी. यह वनांचल थी. इसका परिचालन गोड्डा से भागलपुर होते हुए किउल व जमालपुर होते हुए रांची के लिए किया गया. यह भी साप्ताहिक ट्रेन थी. इसके अलावा चार चार पेसैंंजर ट्रेन का परिचालन गोड्डा से हर दिन किया जा रहा है.

एक ट्रेन गोड्डा से भागलपुर के लिए 06: 05 बजे, गोड्डा से दुमका के लिए 3.45 मिनट पर, गोड्डा से हंसडीहा के लिए 4.30 बजे तथा शाम 7.35 बजे गोड्डा से दुमका के लिए रोजाना इन पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इस वर्ष 2022 में सांसद की ओर से गोड्डा से दुमका होते हुए दुमका रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन की अनुमति मिली. जिसका उदघाटन गोड्डा सांसद डाॅ दुबे व मालदा डिवीजन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से नौ अप्रैल को किया. हालांकि अब तक इस ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो पाया है. जिसका बेसब्री से जिलेवासियो को इंतजार है. इसके परिचालन के लिए प्लेटफार्म पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है फिर भी इस ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो पाया है. वहीं, चौथे नये ट्रेन के परिचालन की समय सारिणी गोड्डा से टाटा जाने के लिए जारी कर दी गयी है. हालाकि अब तक नये ट्रेन के परिचालन की निश्चित अवधि नहीं बतायी गयी है. गोड्डा से खुलने वाली यह आठवीं ट्रेन होगी तथा चौथी एक्सप्रेस ट्रेन होगी. बहुत कम समय में जिलेवासियों को आठ ट्रेनों की सौगात मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें