मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के तुलाराम भुस्का पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रतापपुर में पंचायत मुखिया मौसम देवी ने दर्जनों छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण किया. साइकिल मिलने पर छात्र-छात्राओं में खुशी देखी गयी. मुखिया ने कहा कि राज्य सरकार की यह पहल छात्रों को समय पर स्कूल पहुंचाने के लिए है. उन्होंने सभी से साइकिल का सही उपयोग करने और नियमित रूप से विद्यालय आने का आग्रह किया. मुखिया ने प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र मुर्मू को निर्देश दिए कि जो छात्र अभी तक साइकिल नहीं प्राप्त कर पाये हैं, उन्हें जल्द उपलब्ध करायें. इसके बाद मुखिया ने कक्षा में जाकर पढ़ाई का निरीक्षण किया तथा विद्यालय में मध्याह्न भोजन की जांच भी की. उन्होंने प्रभारी को आदेश दिया कि मेन्यू के अनुसार ही भोजन दिया जाये. इस अवसर पर शिक्षक अमरेंद्र भगत, प्रेम शंकर झा एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजय साह भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

