11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों को बच्चों के भविष्य संवारने का किया गया प्रेरित

बोआरीजोर में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन

बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में सोमवार को मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता बीपीओ रमेश कुमार ने की. उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का भविष्य शिक्षक के हाथों में है, इसलिए सभी शिक्षक अपने दायित्व को ईमानदारी और निष्ठा से निभायें. बीपीओ ने कहा कि विद्यालय समय पर खोलना और बंद करना सुनिश्चित करें. बच्चों को मध्याह्न भोजन मेन्यू के अनुसार दिया जाना चाहिए. बच्चों एवं अभिभावकों के बैंक खाते शीघ्र कार्यालय में उपलब्ध कराये जायें, क्योंकि वर्ग तीन से 12 तक के बच्चों को पोशाक की राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि बच्चों के नामांकन रिपोर्ट समय पर जमा करें तथा ई-विद्यावाहिनी एप के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति एवं पुस्तक वितरण की जानकारी सुनिश्चित करें. इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए आवश्यक रिपोर्ट भी जमा करें.

पर्यावरण संरक्षण एवं नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी

विद्यालयों में पौधा रोपण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये. साथ ही नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन भी समय पर जमा करने को कहा गया. बीपीओ रमेश कुमार ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता एवं पर्यावरण के विषय में भी जागरूक किया जाना चाहिए. कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख जशीनता हेंब्रम, बीआरपी राजेश कुमार, जूनियर इंजीनियर राजीव कनौजिया, प्रमोद कुमार, शमीम अंसारी, रेखा देवी सहित कई शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel