10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1429 लाभुकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ, 42 लाख से अधिक की राशि का चेक वितरित

गोड्डा में मेगा विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर आयोजित

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) गोड्डा की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों में मेगा विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं एवं बच्चे सहित वंचित समुदायों को नालसा की योजनाओं से जोड़ना और उन्हें सरकारी लाभ उपलब्ध कराना रहा. सदर प्रखंड सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय, बीडीओ दयानंद जायसवाल एवं वरिष्ठ एलएडीसी संजय कुमार सहाय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए जरूरी है जागरूकता : प्रधान जज

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचे. इसके लिए नागरिकों को भी जागरूक होना होगा. विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित यह शिविर अभिवंचित वर्ग के सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त पहल है. बीडीओ दयानंद जायसवाल एवं एलएडीसी संजय कुमार सहाय ने भी उपस्थित लोगों को विधिक अधिकारों व योजनाओं की जानकारी दी और उनके सतत लाभ के लिए जागरूकता पर बल दिया. विभिन्न विभागों ने कुल 1429 लाभुकों को लाभ पहुंचाया गया. शिविर के दौरान 1429 लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया.

वित्तीय सहायता एवं चेक वितरण

53 लाभुकों को कुल ₹42,10,000 की राशि का चेक वितरण

जेएसएलपीएस के तहत 47 समूहों को ₹40,00,000 की स्वीकृति राशि

कल्याण विभाग द्वारा 6 लाभुकों को ₹21 लाख का ऋण वितरण

सामाजिक सुरक्षा

187 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल

29 लोगों को ग्रीन राशन कार्ड

15 वृद्धों को वृद्धावस्था पेंशन

11 लाभुकों को आवासीय योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश

महिला एवं बाल कल्याण

13 महिलाओं को सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना का लाभ

2 बच्चों को अन्न प्राशन, 6 को गोद भराई

183 लाभुकों को नि:शुल्क दवा, 181 बीपी जांच, 97 हिमोग्लोबिन टेस्ट

शिक्षा एवं स्किल

67 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा की जानकारी

63 को स्मार्ट क्लास, 93 को कस्तूरबा गांधी विद्यालय से संबंधित जानकारी

29 विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सुविधा जानकारी

अन्य प्रमुख लाभ

31 को मनरेगा जॉब कार्ड

28 को कृषि योजनाओं की जानकारी

21 लाभुकों को बकरी और 39 को दवा का वितरण (पशुपालन विभाग)

41 लोगों को राजस्व संबंधित जानकारी

स्टॉलों का निरीक्षण, योजनाओं की समीक्षा

शिविर के दौरान प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय सहित सभी अधिकारियों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, श्रम, आपूर्ति व अन्य विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस अवसर पर पीएलवी नवीन कुमार झा, अविनाश कुमार सिंहा, चंपा कुमारी, सौरभ कुमार, पूजा कुमारी, सपना कुमारी, रूबी कुमारी, सरोजनी कुमारी सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मी और प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel