8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिभावक-शिक्षक बैठक में छात्रों और अभिभावकों को किया गया सम्मानित

विद्यालय में नियमित उपस्थिति, परीक्षा परिणाम और खेल में बेहतर प्रदर्शन पर मेडल व प्रशस्ति पत्र वितरित

जय नारायण प्लस टू विद्यालय महागामा में विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग मलय कांति दास और प्राचार्य खालिद तमीज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान शत-प्रतिशत उपस्थिति बनाये रखने वाले छात्रों, रेल परीक्षा और खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. विधायक प्रतिनिधि मलय कांति दास ने अभिभावकों से अपील किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें ताकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. इस अवसर पर सभी अतिथियों को पुष्प और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. पोषक क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक बैठक में उपस्थित रहे. प्राचार्य खालिद तमीज ने बताया कि बैठक में छात्रों की नियमित उपस्थिति, मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के परिणाम, विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग, स्वच्छता और अन्य विषयों पर अभिभावकों और माता-पिता के साथ विस्तार से चर्चा की गयी. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फंटूश शर्मा, रणजीत कुमार सिंह, रानी देवी, गुलबहार बीवी, संजय सक्सेना, रेनू झा, दिनेश बेसरा, जय शंकर सिंह, मनोव्वर आलम सहित अन्य सदस्यों को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel