गोड्डा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि कार्यालय में सोमवार को पंचायत स्तरीय फसल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में रुपियामा पंचायत के किसानों को फसल प्रबंधन, खेतों में लगने वाले खरपतवार, कीट, पतंग और विभिन्न बीमारियों से फसलों को होने वाले नुकसान तथा उनके उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में किसानों को बताया गया कि खेतों में उर्वरा शक्ति दिनों दिन घट रही है. इसलिए मिट्टी का उपचार और बीज का उपचार करना आवश्यक है. यह जानकारी किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है और इससे फसल उत्पादन में सुधार की संभावना बढ़ रही है.
प्रशिक्षण में प्रमुख प्रशिक्षक और अधिकारी उपस्थित
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएओ अभिजीत शर्मा, बीएओ संतोष कुमार यादव, उद्यान वैज्ञानिक डॉ. हेमकांत चौरसिया, कृषि प्रखंड समन्वयक शशिकांत कुमार, सहायक अनुराग कुमार और बीटीएम शैलेंद्र कुमार ने प्रशिक्षक की भूमिका निभायी. मौके पर कृषक मित्रों और बड़ी संख्या में पंचायत के किसान उपस्थित थे. किसानों ने प्रशिक्षण से लाभ प्राप्त होने की उम्मीद जतायी और कहा कि फसल सुरक्षा संबंधी जानकारियों से उनकी पैदावार और आय में सुधार होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

