पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत माल निस्तारा गांव के समीप कार्यरत देवादित्य कंपनी की परियोजना सामग्री की चोरी की घटना सामने आयी है. इस संबंध में कंपनी के पर्यवेक्षक गौरव तेलंग के आवेदन पर पथरगामा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाने में कांड संख्या 141/25 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिकी के अनुसार, देवादित्य कंपनी माल निस्तारा गांव के पास 220 केवी पावर ट्रांसमिशन लाइन का कार्य कर रही है. इसी दौरान दो टावरों के बीच की लाइन को अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चुरा लिया गया. कंपनी के पर्यवेक्षक ने बताया कि दो टावरों के बीच की लंबाई लगभग 300 मीटर है और चोरों ने इन दोनों टावरों के बीच की छह लाइनें काट लीं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये है. चोरी की इस घटना से पावर लाइन परियोजना प्रभावित हुई है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गयी है. स्थानीय स्तर पर पूछताछ और निगरानी बढ़ा दी गयी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

