15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में लाखों की बांटी गयी लाखों की परिसंपत्ति

-न्यायिक अधिकारियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने साझा कीं कानूनी जानकारी

मेहरमा प्रखंड में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देशानुसार रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडिशनल सीजेएम प्रताप चंद्राय उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह में बीडीओ अभिनव कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिन्हा, मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर, बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र शेखर आजाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. शिविर में बाल विकास, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा, जेएसपीएल, भूमि नामांतरण, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, सड़क हादसा, श्रम एवं कृषि सहित कुल 13 विभागों ने स्टॉल लगाये. इन विभागों की ओर से लाभुकों के बीच लाखों रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया.

बसंतराय :

यहां आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में जिला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीरज विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. उनके साथ मंच पर प्रमुख अंजर अहमद, बीडीओ श्रीमान मरांडी, उप प्रमुख बजरंगी यादव, जिप सदस्य अरशद वहाब, 20 सूत्री अध्यक्ष सुल्तान अहमद, मुखिया मोहम्मद महफूज आलम भी मौजूद थे. न्यायाधीश ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए निःशुल्क विधिक सहायता, सुलह-समझौता और सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी.

ठाकुरगंगटी:

यहां के शिविर का उद्घाटन जिला न्यायाधीश मुक्ति भगत, बीडीओ विजय कुमार मंडल, सीओ मदन महली, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष अवधेश ठाकुर और बीपीओ बेंजामिन हांसदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

बीडीओ विजय कुमार मंडल ने न्यायिक दंडाधिकारी का स्वागत बुके भेंट कर किया. अतिथियों ने लोगों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया और विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर योजनाओं की जानकारी ली. लाभुकों के बीच डमी चेक, स्वीकृति पत्र और राशन कार्ड का वितरण भी किया गया.

पोड़ैयाहाट :

प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर का उद्घाटन एडीजे पीयूष श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस शिविर में विशेष रूप से महिला एवं बाल संरक्षण कानूनों पर चर्चा की गयी. विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों में आमजन को योजनाओं की जानकारी दी गयी. बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार, महिला चिकित्सक डॉ. रीना, एमओ गौतम ठाकुर एवं जनसेवक रूपेश कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel