10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather Update: गोड्डा में आंधी-पानी से भारी तबाही, कई पेड़ गिरे, आम की फसलों को पहुंचा नुकसान

गोड्डा जिले में आंधी-पानी ने भारी तबाही मचायी है. तेेज हवा और बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. 12 घंटे के बाद जिला मुख्यालय में बिजली बहाल हुई. पूरे जिले में सैकड़ों पोल क्षतिग्रस्त हो गये. इससे विभाग को लाखों का नुकसान हुआ.

Jharkhand Weather Update: गोड्डा जिले में आंधी-पानी ने भारी तबाही मचायी. आंधी-तूफान के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. आंधी के साथ देर रात जोरदार बारिश भी हुई. जिले भर में तेज रफ्तार से हवाएं चलीं. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम 96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. सामान्य रफ्तार 40-42 किमी प्रति घंटे रिकॉर्ड किया गया. आंधी-बारिश के कारण जिले में भारी तबाही हुई है. आंधी तूफान के कारण पूरे जिले में सैकड़ों पोल क्षतिग्रस्त हो गये. कई जगहों पर पेड़ तथा पेड़ की डालियां बिजली तार पर गया, जिसके कारण कई बिजली के पोल व तार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. बिजली नदारद रही. बगैर बिजली के शहरवासी दिन भर परेशान रहे तथा गर्मी से जुझते रहे.

कई मुहल्लों में देर शाम तक बिजली बहाल नहीं

तार और बिजली के खंभों को युद्धस्तर पर मरम्मत्ति का कार्य किया गया. सुबह से ही बिजली विभाग के कर्मी खराब पड़े तार व पोल को दुरूस्त करने मे जुटे रहे. आंधी के कारण ही गांधीग्राम श्रीपुर से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला 33 केवी तार का ग्रीड का दोनों सर्किट फेल हो गया. हालांकि, दोपहर तक एक 33 केवी के सर्किट को बहाल किया गया. इससे शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बहाल हो पायी. 33 केवी के मरम्मति के बाद विभाग के कर्मी 11 केवी को दुरूस्त करने में दिन भर परेशान रहे. फॉल्ट के कारण कई मुहल्लों में तो देर शाम तक बिजली बहाल नहीं हो पायी.

सुंदरपहाड़ी में ज्यादा बर्बादी हुई

शहर के आधे दर्जन स्थानों पर बिजली के हाई टेंशन तारों पर पेड़ आदि गिर गये. इसको हटाने में भी विभाग को पसीना बहाना पड़ा. कर्मी बिजली बहाल करने को लेकर गुरुवार की रात लगे रहे. विभाग के सहायक अभियंता सह एसडीओ लाल जी महतो के अनुसार, पूरे जिले में सैकड़ों पोल और तार क्षतिग्रस्त हो गये हें. सुंदरपहाड़ी में ज्यादा बर्बादी हुई है. जिले के समाहरणालय की ओर भी कई पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गये. समाहरणालय मार्ग पर बिजली विभाग मरम्मती में जुटा है. बताया कि एक अनुमान के मुताबिक आंधी पानी से विभाग को तकरीबन 12-15 लाख रूपये का नुकसान हुआ है.

Also Read: झारखंड : कोल्हान का एक ऐसा गांव जहां आज तक नहीं बनी सड़क, ग्रामीणों को आवागमन में होती परेशानी

तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, आम का फसल हुआ बर्बाद

तेज हवा के साथ जिले में झमाझम बारिश भी हुई. इसके कारण मौसम दूसरे दिन कमोबेश सुहावना रहा. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को जिले में अच्छी वर्षा हुई है. कुल 30 मिमी रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, आंधी का सबसे ज्यादा खामियाजा आम की फसल को हुआ है. कई क्विंटल आम आंधी के कारण गिर गये, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है. जिला मुख्यालय में ही अधिकांश बगीचों में लटके आम गिर गये. साथ ही आम के पेड़ भी गिर गये. किसानों को इससे खासा नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि, मूंग की फसल को इससे फायदा पहुंचा है. मूंग की फसल को बेहतर पटवन हो गया है. मौसम विभाग के रजनीश राजेश ने बताया कि बिहार और छतीसगढ राज्यों के बीच एक टर्फ लाइन बना हुआ है. इसका असर झारखंड में देखने को मिला. संताल परगना में दुमका सहित गोड्डा में बारिश और आंधी आयी है. बताया कि इसका असर अभी तीन- चार दिनों तक और भी रहेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel