बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं के संचालन एवं रखरखाव को लेकर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विभाग के कनीय अभियंता सचिंद्र मोहन झा ने बताया कि जल सहिया की भूमिका गांवों में पेयजल एवं स्वच्छता व्यवस्था के क्रियान्वयन और निगरानी में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हर महीने अनिवार्य रूप से आयोजित होनी चाहिए, जिसमें गांव की जल आपूर्ति व्यवस्था, स्वच्छता, नलों की मरम्मत और जल स्रोतों की स्थिति पर चर्चा की जाये. इस अवसर पर जिला समन्वयक शत्रुघ्न झा ने उपस्थित जल सहिया एवं समिति सदस्यों से अपील की कि वे अपने पंचायत के मुखिया के साथ संयुक्त रूप से नया बैंक खाता खोलकर उसकी जानकारी कार्यालय में जमा करें. उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में मौजूद सभी जल स्रोतों की नियमित जांच कर उनकी शुद्धता सुनिश्चित करना आवश्यक है. श्री झा ने कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना एवं गांव को स्वस्थ व स्वच्छ बनाये रखना विभाग की प्राथमिकता है. इसके लिए जल सहिया एवं समिति सदस्यों को सक्रियता से कार्य करने की आवश्यकता है. बैठक में कई जल सहिया, पंचायत प्रतिनिधि एवं विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्देश्य पेयजल योजनाओं के बेहतर संचालन, निगरानी और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

