गम्हरिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मंगलवार को बीबीडी कार्यक्रम के तहत मलेरिया और कालाजार से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को इन बीमारियों के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी देना था, ताकि वे खुद को सुरक्षित रख सकें और अपने परिवार एवं समाज को भी जागरूक कर सकें. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी ज्ञान और समझ का शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में तौफीक उमर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जैबा परवीन ने द्वितीय स्थान और आतिफा ने तृतीय स्थान हासिल किया. सफल प्रतिभागियों को एमपीडब्ल्यू मुकेश कुमार, हजरत अली, अब्दुल राशिद आलम और अब्दुल हक द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने विद्यार्थियों को मलेरिया और कालाजार से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि मलेरिया मच्छरों के काटने से फैलता है, जबकि कालाजार बालू मक्खी के माध्यम से फैलने वाली बीमारी है. इससे बचाव के लिए साफ-सफाई बनाये रखना, मच्छरदानी का प्रयोग करना, आसपास पानी जमा न होने देना और समय पर इलाज कराना अत्यंत आवश्यक है. साथ ही बुखार, कमजोरी या लंबे समय तक बीमारी रहने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत जांच कराने की सलाह दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

