भागलपुर एनएच 333 पर मोतिया ओपी क्षेत्र के डुमरिया गांव में रविवार की देर रात एक चाय नाश्ता दुकान से चोरी की घटना सामने आयी. जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान में लगे लोहे की चादर को काटकर अंदर प्रवेश किया और दुकान से लगभग 25 हजार रुपये नकद, गुटखा और अन्य सामान लेकर फरार हो गये. दुकानदार शिवा ने बताया कि वे अपने भाई के साथ मिलकर यह चाय नाश्ता की दुकान चलाते हैं. रविवार की रात लगभग 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे. सुबह दूध विक्रेता को पैसा देने के इरादे से नकद राशि दुकान में रखी हुई थी. चोरों ने पास में मौजूद झोपड़ी से दुकान में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सोमवार की सुबह स्टाफ ने दुकान खोली तो बिखरे सामान को देखकर दुकान मालिक को सूचना दी. दुकान मालिक ने दुकान में लगे सीसीटीवी की जांच की, लेकिन सीसीटीवी बंद पाया गया. शिवा ने बताया कि दुकान बंद करने तक का फुटेज मौजूद है, लेकिन स्टाफ द्वारा दुकान बंद करने के समय सीसीटीवी बंद कर दिया गया था. इससे स्टाफ पर शक भी गहरा गया है. मोतिया ओपी थाना प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है और सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

