गोड्डा. होटल तुलस्यान के सभागार में देर शाम भागलपुर व गोड्डा आइएमए सदस्यों की बैठक हुई. गोड्डा सांसद सह प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया गया. भागलपुर मेयर मेयर डॉ वसुंधरा लाल ने कहा कि हमें विकास करने वाले को वोट करना चाहिए. गोड्डा में कितना विकास हुआ है, हम सभी देख सकते हैं. पूर्व व आज के गोड्डा में काफी फर्क है. हम सभी चिकित्सकों ने मन बनाया है कि भाजपा के प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के पक्ष में मतदान करेंगे. राष्ट्र निर्माण को ध्यान में रखते हुए मतदान करें, जो आपकी बातों को प्रमुखता से संसद तक पहुंचा सके. डॉ सोमेन चटर्जी ने कहा कि छोटा-सा गोड्डा देखकर लगता था कि किस हालत में यहां के लोग रह रहे हैं. सांसद ने रेल को लाकर महानगरों से जोड़ने का काम किया. हमें केवल मतदान नहीं बल्कि अपने कर्मी व नर्स समेत स्टाफ व उन सभी के परिवार के लोगों को भी श्री दुबे के लिए मतदान करने की अपील करेंगे. गोड्डा आइएमएस सचिव डॉ प्रभा रानी प्रसाद ने कहा कि मैं तटस्थ रहने में विश्वास नहीं रखती हूं. जिस दिन भी धर्म और नौकरी में मुझे चुनना का मौका मिलेगा. मैं पहले धर्म का चयन करुंगी. वर्ना इतिहास मुझे माफ नहीं करेगा. मौके पर डॉ संजय सिंह, डॉ संदीप लाल, डॉ विनय कुमार भगत, डॉ राजीव सिन्हा, डॉ बिहारी लाल, डॉ विषणु डोकानियां, गोड्डा के वरीय चिकित्सक डॉ अशोक कुमार, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ राम प्रसाद, डॉ अरुण कुमार, डॉ दिलीप कुमार ठाकुर, डॉ दीपक, डॉ आकाश के साथ भाजपा नेता मंतोष कापरी, प्रीतम गाड़िया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है