महागामा थाना क्षेत्र के शिवकिता गांव स्थित मुख्य सड़क पर सोमवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें महागामा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान भागलपुर जिला अंतर्गत सनोखर गांव निवासी अजय कुमार साह (45 वर्ष) और उनकी पत्नी प्रमिला देवी (36 वर्ष) के रूप में हुई है. घायल दंपती ने बताया कि वे दोनों बाइक से सनोखर से गोड्डा जा रहे थे, तभी शिवकिता के पास पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना में दोनों के हाथ, पैर और सिर में चोटें आयी हैं. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जिससे समय पर प्राथमिक इलाज संभव हो सका. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज गोड्डा सदर अस्पताल में जारी है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

