8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पथरगामा में घना कोहरा, जनजीवन और सड़क यातायात प्रभावित

सैकड़ों वाहनें धीमी गति से रेंग रेंग कर चलती रहीं, कई जगहें लगभग अंधकार में डूबी

पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से घना कोहरा देखा जा रहा है. शुक्रवार की सुबह भी घंटों तक कोहरे की चादर ने क्षेत्र को ढक रखा. इसके कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. सुबह से ही क्षेत्र में फैले कोहरे ने गली-मुहल्लों के मकानों को धुंधला कर दिया. कोहरे की वजह से गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर अंधकार पसरा रहा और सौ मीटर की दूरी पर आने वाले वाहनों का पता लगाना मुश्किल हो गया. कई वाहन चालकों को सुरक्षा के लिए अपनी गाड़ियों को सड़क के किनारे रोकना पड़ा. सावधानी के लिए वाहन चालकों ने हेडलाइट, फॉग लाइट और फ्लैशर इंडिकेटर का उपयोग किया, लेकिन इतनी घनी धुंध में इनकी रोशनी भी मुश्किल से दिखायी दे रही थी. कई वाहन चालकों ने पीली रोशनी वाले लॉन्ग रेंज टॉर्च का भी सहारा लिया. सड़कों पर वाहन हॉर्न बजाते हुए रेंग-रेंग कर चले. कोहरे के कारण पथरगामा के सापिन नदी पुल और सुंदर नदी पुल के आसपास दृश्यता बेहद कम रही, जिससे पुल तक स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा था. सुबह 10 बजे के बाद कोहरे का असर कुछ कम हुआ. क्षेत्र के कमलडीहा, बरमसिया, बड़गामा और सारंडा सहित अन्य इलाकों में भी घना कोहरा देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel