21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हीरक जयंती उत्सव के दूसरे दिन खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ाया उत्साह

विद्यालय के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम में एथलेटिक्स खेलों में सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग

राम सुंदर राम प्लस टू उच्च विद्यालय, बलबड्डा, के 75 वर्ष पूरे होने पर हीरक जयंती का कार्यक्रम बुधवार से शुरू हो गया. हीरक जयंती के दूसरे दिन विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया. पूर्व सेवानिवृत्त खेल शिक्षक पवन कुमार सिन्हा के निर्देशन में प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों का चयन 200 मीटर, 100 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप और हाई जंप के लिये किया गया. पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन खेलकूद प्रतियोगिता में अधिक छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में राम सुंदर राम प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों के अलावा आसपास के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने 1500 मीटर, 1000 मीटर, 500 मीटर दौड़, हाई जंप और लॉन्ग जंप जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. प्रखंड क्षेत्र में पहली बार इस तरह का आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह की लहर देखी गयी. खेलों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के बीच खुशी का माहौल रहा. आयोजन समिति के सचिव धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि हीरक जयंती का समापन 19 दिसंबर को होगा. इस दिन मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विशिष्ट अतिथि डीसी अंजली यादव और विशेष अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू होंगे. साथ ही महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी और एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद भी उपस्थित रहेंगे. समापन समारोह में स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक, उनके परिजन और खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये जाएंगे. 19 दिसंबर को प्रभात फेरी और छात्रों द्वारा संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. इस आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए समिति के नयन कुमार, पंकज कुमार, अतुल, मधुकर मधु, प्रितेश रंजन, चिक्कू भगत, कुंदन भगत और गुंजन कुमार विशेष रूप से सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel