झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा में पूर्व से निर्धारित तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड और अंचल के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ समाज के विभिन्न लोग भी रक्तदान करने के लिए उपस्थित हुए. शिविर में जिले से आये प्रयोगशाला प्रावैधिक रक्त अधिकेंद्र मिलन कुमार नाग, अन्द्रियास हेंब्रम, जीएनएम रक्त अधिकेंद्र जान पहाड़िया और वार्ड बॉय तरुण कुमार ने उपस्थित लोगों का हेमोग्लोबिन जांच कर उनके रक्तदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न किया. इस अवसर पर सर्वप्रथम बीडीओ अभिनव कुमार ने रक्तदान कर लोगों का मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. आपके रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान बच सकती है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिन्हा ने बताया कि जिन लोगों का हेमोग्लोबिन 12 से कम होगा, उनसे रक्त नहीं लिया जाएगा. इसलिए रक्तदान से पहले हेमोग्लोबिन जांच अनिवार्य है. रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभायी और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

