10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेहरमा में 45 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

बाइक पर कर रहा था शराब की तस्करी, पुलिस ने सिमानपुर के पास दबोचा

मेहरमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बाइक पर लदी 45 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान कुंदन कुमार, पिता स्व. गंगाराम मंडल, निवासी टिकलुगंज, थाना शिवनारायणपुर, जिला भागलपुर (बिहार) के रूप में की गयी है. मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक मोटरसाइकिल से शराब लेकर भगैया-मेहरमा मुख्य मार्ग से आ रहा है. सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित की गयी और सिमानपुर के समीप वाहन चेकिंग शुरू की गयी. जैसे ही पुलिस ने मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया, चालक ने पुलिस वाहन देखकर मोटरसाइकिल छोड़कर भागने की कोशिश की. पुलिस बल की तत्परता से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि उसका एक सहयोगी फरार हो गया. जांच के दौरान मोटरसाइकिल पर लदे बोरे से रॉयल स्टैग 750 एमएल की 18 बोतल, 375 एमएल की 18 बोतल, ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल की 2 बोतल, तथा 375 एमएल की 7 बोतल बरामद की गयी. कुल मिलाकर 45 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है. पुलिस ने मोटरसाइकिल और शराब को जब्त करते हुए चालक कुंदन कुमार को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फरार व्यक्ति की तलाश जारी है. इस कार्रवाई में गठित टीम में एसआई सत्यदीप, एएसआई सहदेव प्रसाद तथा पुलिस बल के लक्ष्मण दास और मो. असरफ शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel